बागपत, नवम्बर 14 -- गुरूकुल विद्यापीठ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेताओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभारम्भ एसडीएम निकेत वर्मा ने किया। उन्होने तीन दिवसीय खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया। रोमांचक कबडडी मैच में लक्ष्य, आर्यन, शिव, मयंक, सचिन, जतिन, देव और यथार्थ की टीम विजेता रही। इसके अलावा शार्टपुट, लोंग जम्प के मुकाबले हुए। विजेताओं को अतिथि ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन उप प्रधानाचार्या राखी झा ने किया। इस दौरान बाल दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...