बागपत, अक्टूबर 1 -- गुरूकुल विद्यापीठ में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। बच्चों ने कक्षाओं, गलियारों, खेल मैदान और परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान का शुभारंभ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक है। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं भी अभियान में शामिल रहीं और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बच्चों ने पेड़-पौधों के आसपास सफाई की और कचरा प्रबंधन के सही तरीके भी सीखे। अभियान से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...