बागपत, जुलाई 27 -- जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में शनिवार की हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर झूला झूला। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी और तीज पर्व की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व नारी शक्ति, प्रकृति प्रेम और पारिवारिक सौहार्द का प्रतीक हैं। छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, एवं झूला सजावट जैसे रंगारंग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। निदेशक डॉ. सुनील आर्य, एडवोकेट कुणाल आर्य, प्रधानाचार्य पवन कुमार त्यागी, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, चंद्रवीर शिवांच, गुड़िया आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...