हापुड़, अगस्त 20 -- गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में आज बुधवार को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार मंडल की संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चार प्रतियोगिताएं आयोजित होनी हैं। संस्कृत गीत प्रतियोगिता संस्कृत सामान्य ज्ञान बाल वर्ग श्लोकान्त्क्षरी प्रतियोगिता संस्कृत सामान्य ज्ञान युवा वर्ग शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 20 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में मेरठ मंडल के 6 जिलों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 3000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाल...