बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच, संवाददाता। टिकोरा मोड़ स्थित गुरूकुल पब्लिक इंटर कालेज टिकोरा मोड़ में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान-वृद्धि, त्वरित चिंतन, तर्क क्षमता तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक एवं विश्व हिंदू परिषद, अवध प्रांत के अध्यक्ष राजदेव सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वाति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के संचालन में प्रिय सिंह ने समन्वयक की भूमिका निभाई। जबकि सौरभ, राजकुमार अवस्थी ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। प्र...