काशीपुर, जनवरी 14 -- बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बुधवार को ग्राम भजुवानगला पहुंचे। उन्होंने श्री गुरुद्वारा साहिब परिसर में विधायक निधि से पांच लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में आर्य ने कहा कि सिख गुरुओं की शिक्षाएं भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की आत्मा हैं। सिख गुरुओं का भारत की सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी तथा उनके चारों साहिबजादों ने जिस प्रकार धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, वह भारत के इतिहास को नई दिशा और प्रेरणा देता है। गुरु परंपरा ने देश को केवल आध्यात्मिक आस्था ही नहीं दी, बल्कि राष्ट्र की रक्षा, सेवा और त्याग का आदर्श भी स्थापित किया है...