बक्सर, सितम्बर 6 -- तीसरा दिन कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा के परिणाम स्वरूप वैकुंठ लोक प्राप्त हुआ फोटो संख्या- 22, कैप्सन- शनिवार को मठिया मोहल्ला में श्रीमद् भागवत कथा कहते आचार्य रणधीर ओझा। बक्सर, निज संवाददाता। जिले के सिविल लाइंस स्थित श्री साईं उत्सव वाटिका में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा के तीसरे दिन आचार्य रणधीर ओझा ने कहा कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान न हो। कथा वाचक ने कहा कि यदि अपने गुरू, इष्ट के अपमान होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्मदाता पिता का ही घर क्यों न हो। भागवत कथा में उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को स...