मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में बुधवार को सिविल इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से तकनीकी शिक्षा में मानव मूल्यों की भूमिका पर संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वेद व्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रोफेसरों को सम्मानित भी किया गया। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. एमके झा ने कहा कि गुरु ही समाज और राष्ट्र के निर्माण की मूल आधारशिला हैं। गुरु केवल पुस्तक का ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का संचार भी करते हैं। गुरु का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को तकनीकी संस्थानों की सांस्कृतिक और नैतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार की शुरुआत बिहार व झारखंड में आईएसटीई चैप्टर के माध्यम से की गई थी। गुरु पूर्णिमा ...