शामली, जुलाई 11 -- शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात छात्रों ने भाषण, कविता पाठ, भजन नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दीं, जिनमें गुरुओं की महत्ता और उनके योगदान को भावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता सिवाच ने विद्यार्थियों को गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही वह दीपक है जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है और जीवन को सही दिशा देता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का आदर करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। चेयरमैन सुनील गोएल, वाईस चेयरमैन शिखर गोएल एवं डायरेक्टर प्रियांक गोएल ने सभी विद...