लोहरदगा, जुलाई 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।सोलिटेयर एजुकेशन अकादमी, महादेव आश्रम पथ, लोहरदगा में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्राचार्य अभिनव भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। कहा कि माता-पिता, बड़ों और गुरु का आशीर्वाद लेने का महत्व है। क्योंकि गुरु ही अंधकार से उजाले की ओर ले जाते हैं। गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह दिन समर्पित है। भारत में प्राचीन काल से ही गुरुओं की भूमिका काफी अहम रही है। चाहे प्राचीन कालीन सभ्यता हो या आधुनिक दौर, समाज के निर्माण में गुरुओं की भूमिका को अहम माना गया है।इस दिन को शिक्षकों के सम्मान में छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों के पांव धोकर, फल और अंगवस्त्र देकर अपनी संस्कृति का परिचय देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। म...