देहरादून, जुलाई 17 -- गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर में आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब महाराज का प्रकाश दिवस उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। यह आयोजन 20 जुलाई रविवार तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंथ के विद्वान कथा वाचक और रागी साहिबान अपने विचारों एवमं कीर्तन से संगतों को निहाल किया। गुरुवार की सुबह आसा की वार का कीर्तन साहिब गुरप्रीत सिंह हजारी रागी दरबार साहिब अमृतसर वालों ने किया। सतनाम सिंह पंजोखडा साहिब वालों ने गुरु साहिब का इतिहास गुरू संगत को सुना कर निहाल किया। इससे पहले करनैल सिंह ने श्री रहिरास साहिब का पाठ किया। साहिब मनदीप सिंह हजारी रागी ने कीर्तन, हेड ग्रंथी शमशेर सिंह ने गुरवाणी का पाठ किया। मौके पर गुरुद्वारा अध्यक्ष हरमोहिनदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, बृजमोहन सिंह, जसविंदर सिंह, महासचिव जगजीत स...