नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित धर्म रक्षक यात्रा मंगलवार को अपने अगले पड़ाव गुरु हरिकृष्ण नगर पहुंची। श्री आनंदपुर साहिब से नगर कीर्तन के रूप में आरंभ हुई यह यात्रा मंगलवार को गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह से शुरू होकर तिलक नगर, जनकपुरी, उत्तम नगर, विकासपुरी, चौखंडी, केशोपुर और चंदर विहार सहित कई क्षेत्रों से होते हुए देर शाम अपने विश्राम स्थल पहुंची। रास्ते भर संगतों ने श्रद्धा व उत्साह से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...