लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- गुरु हरिकिशन महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत सीएचसी द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सीएचसी से आई टीम ने महाविद्यालय की करीब 130 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में छात्राओं को बीमारियों से बचाव, योग के महत्व व आवश्यकतानुसार ही दवाइयों के सेवन की सलाह दी गई। इस अवसर पर डॉ. रजिया तबस्सुम ने कहा कि किसी भी बीमारी का उपचार करते समय मरीज को पूरा कोर्स अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने सीएचसी टीम की चिकित्सक डॉ. रजिया तबस्सुम, डॉ. निधि यादव व पूजा सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन में शिक्षिका शांति वर्मा का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...