नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों में गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूलों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेहनती छात्र-छात्राओं ने स्कूल के समर्पित और योग्य स्टाफ के मार्गदर्शन में ये शानदार नतीजे हासिल किए। उन्होंने स्कूल स्टाफ को बधाई दी और कमेटी की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...