लखनऊ, जुलाई 19 -- शहर के गुरुद्वारों में शनिवार को गुरू हरकिशन साहिब महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा सत्कार के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कहीं नितनेम सुखमनी साहिब का पाठ हुआ तो कहीं शबद कीर्तन से संगत निहाल हुई। कार्यक्रम समापन के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद गृहण किया। यहियागंज गुरुद्वारा में शाम से रात 11 बजे तक गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उल्लास से मना। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ. गुरमीत सिंह के संयोजन में मुंबई से आए भाई प्यारा सिंह ने शबद कीर्तन से सगंतों को निहाल किया। गुरु हरकिशन साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि गुरु गोविंद साहिब ने श्रद्धाजंलि देते हुए अरदास में दर्ज किया कि श्री हरकिशन धियाइये, जिस दिट्ठे सब दुख जाए...। दिल्ली में जिस आवास में वो रहे, वहां एक ऐतिहासिक गुरु...