कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर की तैयारी समीक्षा बैठक अशोक नगर कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में 23-25 नवंबर को मोतीझील मैदान में आयोजित गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभा के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि गुरु साहिब ने सनातन धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। भाई मती दास जी ने भी शहीदी को गले लगाया। सभा के प्रधान सिमरनजीत सिंह ने बताया कि तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...