रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व नुन्नावाला स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भनियावाला-नुन्नावाला स्थित गुरुद्वारे में कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब से आए प्रसिद्ध टाडी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन से हुई। रागी जत्थे ने गुरुवाणी के मधुर शब्दों के माध्यम से संगत को निहाल किया, जिससे गुरुद्वारा परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया। शबद कीर्तन के दौरान संगत ने "वाहेगुरु" के जयकारों के साथ गुरु साहिब को नमन किया। पंजाब के एलोरा से पधारे संत गुरुसेवक सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए गुरु गोविंद सिंह के जीवन, त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गु...