सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- परम संत शिरोमणी सत गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरु समनदास महाराज को समर्पित आध्यात्मिक कार्यक्रम के अवसर पर सत्संग व भंडारे और तीन गरीब कन्याओं की शादी भी संपन्न कराई गई। स्वामी समन दास महाराज के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण करने के लिए आरके मेहता इंटर कालेज के समीप स्थित गुरु रवि दास आश्रम पर आयोजित किया था। निकाली गई प्रभात फेरी में बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। रविदास आश्रम से आरंभ होकर प्रभात फेरी नगर भ्रमण उपरान्त वहीं पहुंचकर सम्पन्न हुई। सत्संग में अनेक लोगों ने स्वामी समनदास को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजित भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालु रहे। आयोजन समिति में ब्रजपाल सहगल, जोगिन्द्र, शीसपाल, रंगपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...