एटा, जनवरी 25 -- एटा। रविवार को जैन धर्म के अनुयायियों ने गुरु सन्मति सागर महाराज का जन्म उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। जैन समाज के लोगों ने सन्मति सेवा समिति के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों से गुरु जी की बैंड बाजे, डोले झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा पुरानी बस्ती स्थित श्री पद्माावती पुरवाल पंचायत बड़े जैन मंदिर से धर्मध्वजा के साथ प्रारंभ हुई, जो कि पुरानी बस्ती, घंटाघर, जीटी रोड, सुभाष मूर्ति चौराहे होते हुए हीरा पैलेस पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्रावक, श्राविकाओं ने गुरुदेव को समर्पित भजनों पर जमकर नृत्य करते हुए जयघोष लगाए। वहीं शोभायात्रा का समाजिक लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रात में बड़े जैन मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सन्मति सागर गुरुदेव के प्र...