मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पादुका दर्शन संन्यास पीठ में शुक्रवार को श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य समापन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। यह यज्ञ एक दिव्य अनुभव बनकर सामने आया, जिसमें पहले दिन से ही भगवान नारायण और माता लक्ष्मी की कृपा अखंड रूप से बरसती रही।समापन सत्र में स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने बताया कि पूरे भारत में नारायण के आठ प्रमुख मंदिर हैं, जिनमें से इस वर्ष विशेष रूप से तीन प्रमुख मंदिरों का प्रसाद महायज्ञ में प्राप्त हुआ। पहले दिन दक्षिण भारत के श्रीरंगनाथन स्वामी मंदिर, तीसरे दिन उत्तर भारत के जगन्नाथ मंदिर, और अंतिम दिन तिरूपति मंदिर से प्राप्त दिव्य प्रसाद ने आयोजन को और भी पावनता प्रदान की। स्वामी जी ने इस विशेष अवसर पर गुरु स्वामी सत्यानंद जी के संन्यास दिवस का महत्व भी उजागर किया। उन्होंने क...