दरभंगा, जुलाई 11 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। गुरु सत्ता का सम्मान सर्वोपरि होता है। गुरु का आशीर्वाद अमोघ होता है। ये बातें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रो. जयशंकर झा के आमंत्रण पर उनके गुरुधाम रामकुटी, रामबाग पहुंचे दरभंगा एम्स के निदेशक व प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवानंद कार ने कही। निदेशक ने कहा कि गुरु के प्रति श्रद्धा व विश्वास से हर उलझन सुलझ जाती है। मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने रामकुटी के महंत अपने श्रेष्ठ गुरुभ्राता जानकी रामदासजी महाराज के आशीष प्राप्त करने को सौभाग्य की बात कही। महंत जानकी राम दासजी ने एम्स के निदेशक को आशीर्वाद स्वरूप पाग एवं पीतांबर प्रदान किया। समारोह का शुभारंभ भजन गायक शिव कुमार गुप्ता, मुन्नी झा व घनश्याम झा ने भजन गाकर की। भजन सत्र के बाद कथावाचक डॉ. सोमेश्वर नाथ झा दध...