कानपुर, जून 15 -- कानपुर। गुरुद्वारा दशमेश सिंह सभा, निराला नगर में रविवार को सिखों के छठवें गुरु श्री हरगोविंद साहिब जी का पावन प्रकाश पर्व रविवार को मनाया गया। ज्ञानी अजीत सिंह ने संगत को गुरु हर गोविंद साहिब के जीवन महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने मुगल शासक जहांगीर की कैद से 52 हिंदू राजाओं को आजाद कराया था। अजीत सिंह ने प्रमुख सेवादारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। गुरु के लंगर में मिस्सी प्रसादे, लस्सी, प्याज, आचार और लड्डू बांटे गए। यहां प्रधान रणधीर सिंह पिंका, संजय अरोड़ा, आशीष आहूजा, राजकुमार लालडिनानी, मनीष मंधानी, कुलजीत सिंह, गौरव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...