पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में गुरु श्री तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में शबद-कीर्तन के मधुर स्वर से हुई। आयोजन ने पूरे वातावरण को शांति, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। गुरु के जीवन, उपदेशों तथा बलिदान पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक विशाल दुआ ने ज्ञानवर्धक भाषण दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में गुरु तेगबहादुर के जीवन, उनके सिद्धांतों, त्याग और उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदानों पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री दुआ ने बताया कि किस प्रकार गुरु जी ने धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकार और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि गुरु तेगबहादुर जी...