गुमला, सितम्बर 6 -- जारी प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। आरसी प्रावि. तोगो, संत पियुस जनता उच्च विद्यालय भिखमपुर, आरसी बालक मध्य विद्यालय भिखमपुर और आरसी बालिका मध्य विद्यालय भिखमपुर में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा अनुष्ठान से हुई। संत पियुस जनता उच्च विद्यालय में मुख्य अधिष्ठाता फादर ग्रेगोरी कुल्लू तथा आर.सी. प्रा.वि. तोगो में फादर निरंजन एक्का रहे। सहयोगी रूप में फादर प्रदीप एक्का,फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर संदीप, फादर लौरेन्स टोप्पो और फादर अमृत मौजूद रहे। इसके बाद शिक्षकों को स्वागत कर मंच तक लाया गया। एचएम और सहयोगी शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों...