रांची, जुलाई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। राधा-कृष्ण मंदिर में डॉ सदानंद स्वामी का 81वां जन्मोत्सव तथा गुरु पूर्णिमा महोत्सव सोमवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरु पूजन में रांची सहित कई क्षेत्रों से आए श्रद्धालु शामिल हुए। भजन-सत्संग में पूरा मंदिर परिसर जय गुरुदेव..., राधे राधे... जयघोष से गूंज उठा। वहीं, स्वामी सदानंद ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा, गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा शिष्य वही है जो श्रद्धा, विनम्रता और सेवा से अपने जीवन को गुरु की शिक्षाओं के अनुरूप ढ़ालता है। उन्होंने सेवा, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरु जी के 81वें जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में 81 दीप...