हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा हाथरस द्वारा अपने प्रकल्प गुरु बंधन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत नगर के प्रमुख विद्यालयों के प्रमुख अध्यापकों का उनकी सेवा एवं उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मान किया गया। इसके तहत नगर के 12 गुरुजनों का एवं 35 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जिन गुरुओं का सम्मान किया गया। इसमें मेडू से गौरव पाठक, सरस्वती विद्या मंदिर से शांतनु सेंगर, बागला से ज्ञानेंद्र, सरस्वती इंटर रामवीर सिंह, बीएलएस से राहुल पचौरी , अक्रूरू से आरएन सिंह, आदर्श विद्यालय रुहेरी से नीलम कौशिक, जनता आदर्श कालेज रुहेरी से राजकुमार सिंह, एमएलडीवी से रेखा जादौन, आदर्श से कपिल कौशिक आदि आदि रहे। शुभारंभ परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल राया वाले, प्रांतीय सयुंक्त सचिव अनिल वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय, प्रांतीय...