अमरोहा, दिसम्बर 8 -- अंबेडकर धर्मशाला मोहल्ला सराय कोहना में रविवार को आयोजित बैठक में संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति 2025 की ओर से गत वर्ष की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया तथा वर्षभर किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद आगामी वर्ष गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति 2026 की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व समिति ने उत्कृष्ट कार्य किया है, इसलिए उसी टीम को पुनः 2026 की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नई कार्यकारिणी में डा. मुनेंद्र मोहन-अध्यक्ष, योगाचार्य महेश कुमार-महामंत्री, कपिल देव-कोषाध्यक्ष व देवेंद्र कुमार भगत (सभासद) ऑडिटर नामित किए गए। इस दौरान बैठक में डा. डी. चंद्रा, शब्द कुमार वाल्मीकि (पूर्व सभासद), वरुण सिंह, डा. अशोक कुमार, देवेंद्र भगत (सभासद), देवेश कुमार (सभासद), स...