रुडकी, फरवरी 12 -- क्षेत्र में संत रविदास की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कई गांव में आकर्षक झांकिया बनाकर उनकी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव की मुख्य गलियों से होकर गुजरी, जिसे देखने को लोगो की भीड़ लगी रही। पिरान कलियर क्षेत्र में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के कलियर, इमलीखेड़ा, मेहवड़ खुर्द, बाजूहेड़ी, रहमतपुर, मेहवड कला, माजरी, राघड़वाला हकीमपुर तुर्रा, सोहलपुर, हद्दीपुर, बेडपुर और कलियर आदि गांव में जयंती धूमधाम से मनाई गई। रविदास मंदिरों को लाइटों से सजाया गया और कुछ गांव में जयंती के अवसर पर आकषर्क झांकिया बनाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर गांव की मुख्य गलियों से गुजरी। सुंदर झांकियों को देखने के लिए मकानों की छतों और गलियों में लोगो की भारी भीड़ रही।

हिंदी...