हरिद्वार, फरवरी 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। मेयर किरण जैसल ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण, पालन करने का संकल्प लेना और सामाजिक न्याय, समानता, करुणा, प्रेम और एकजुटता के प्राकृतिक सिद्धांतों के आधार पर समाज के निर्माण के लिए सभी को काम करना है। इससे पहले उन्होंने संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती पर श्री गुरु रविदास लीला समिति की ओर से ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में आयोजित दस 10 दिवसीय वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि के तौर पर नरेश गिहार के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है और समाज को बदलने में मदद की है। महान संत गुरु रविदास की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...