नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- गुरु के गोचर की बात की जाए साल 2026 में तो आपको बता दें कि नए साल 2026 में गुरु सिर्फ दो बार गोचर कर रहे हैं। सबसे पहले 2 जून 2026 को गुरु कर्क राशि में गोचर करेंगे, इसके बाद 31 अक्टूबर को गुरु सिंह में गोचर करेंगे। साल 2026 में अगर गुरु के वक्री और मार्गी होने के बारे में बात की जाए , तो 11 नवंबर, 2025 को वक्री हुए गुरु अब 11 मार्च को मार्गी होंगे। गुरु के मार्गी होने से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। कई राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। इसके बाद साल के आखिर में गुरु फिर से वक्री होंगे। 13 दिसम्बर 2026, रविवार को वक्री होकर फिर अगले से अगले साल 2027 में 13 अप्रैल 2027 को मार्गी होंगे।इस प्रकार गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक चालू रहेगी। आइए जानें नएसाल में गुरु के मार्गी होने से किन राशियों के लिए लाभ के योग बनेंग...