कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व पर इस बार गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। जिले के कटिहर शहर के अलावा कुरसेला, नवाबगंज, मनिहारी, भंगहा और समेली स्थित संतमत सत्संग मंदिरों में बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हजारों श्रद्धालु 20वीं शताब्दी के महान संत महर्षि मेंहीं की पूजा अर्चना कर उनके उपदेशों को आत्मसात करेंगे। संतमत परंपरा में गुरु पूर्णिमा का विशेष स्थान है। इस अवसर पर भजन-कीर्तन, प्रवचन, ध्यान और भक्ति समारोह होंगे। गुरु पूर्णिमा पर पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 10 जुलाई को दोपहर 03:46 बजे से हो रहा है, जो 11 जुलाई को शाम 04:59 बजे तक रहेगा। पूजन और ध्यान का श्रेष्ठ समय 11 जुलाई को प्रात: ब्रह्ममुहूर्त (सुबह 04:00 बजे से 06:00 बजे तक) रहेगा। इसी काल में अधिकतर ...