हाथरस, जुलाई 22 -- सादाबाद। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सादाबाद क्षेत्र के रॉयल पैलेस में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व को मनाया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान की साध्वी बहनों ने कार्यक्रम की शोभा सुंदर भजन एवं प्रेरणादायक प्रवचनों से सभी भक्तजनों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी पीतांबरा भारती ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि गुरु की भक्ति जीवन में ईश्वर की कृपा से मिलती है । जीवन में गुरु भक्ति ही मनुष्य के जीवन का कल्याण करती है । भगवान शिव भी गुरु गीता में गुरु की महिमा को गाते है और मां पार्वती को कहते है कि पार्वती इस संसार के मध्य सतगुरु ही साक्षात् शिव है और शिव ही सतगुरु है क्योंकि निराकार शिव का दर्शन कराने का समर्थ सिर्फ तत्व ज्ञानि सतगुरु ही करा सकते है इसलिए ऐसे सतगुरु की भक्ति श्रेष्ठ ह...