हजारीबाग, अक्टूबर 5 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गुरु प्रेम रावत के अनुयायियों ने रविवार को कपका स्थित सत्संग भवन में विश्व शांति दिवस मनाया। इस मौके पर अनुयायियों ने विश्व में मानवता, शांति का संदेश और शांति स्थापना को लेकर शांति जुलूस निकाला। जुलूस सत्संग भवन कपका से निकलकर नईटांड, बुढ़ियाडीह, बुचई, तुईओ का भ्रमण करते हुए पुनः सत्संग भवन कपका पहुंचकर संपन्न हुआ। विश्व शांति दिवस कार्यक्रम में उपप्रमुख सुरजी देवी, समाजसेवी उतिम महतो, सत्संग केंद्र सहायक जोधन महतो, सेवा सहायक भीखो प्रसाद, प्रचार सहायक गेंदो प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...