चाईबासा, सितम्बर 6 -- गुवा, संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति महान् शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित से की गयी। इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा गुरु प्रेम बनाए रखना गीत प्रस्तुत किया गया। विज्ञान शिक्षिका रंजना प्रसाद ने डॉक्टर सर्वपल्ली की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान् शिक्षाविद् डॉ.सर्वपल्ली के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक का कर्तव्य होता है कि वह अपने शिष्यों को सही मार्ग दिखाएं एवं आने वाली पीढ़ियों को भी पढने के लिए प्रेरित करें। धर्म शिक्ष...