बिजनौर, नवम्बर 23 -- सतपुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि गुरु की प्राप्ति होने के बाद ही परमेश्वर मिलते है। परमेश्वर का उजाला मिलते ही जीवन प्रकाश में हो जाता है। रविवार को सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वालो ने आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में ध्यान की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ध्यान मुद्रा के अंतर्गत हमें परमेश्वर की ज्योति का ध्यान करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन ज्योति के प्रकाश में होने से प्रकाशित हो जाए। परमेश्वर हमारे तन के महल में विराजो अलख पूरख अविनाशी। इस अवसर पर एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...