गाजीपुर, जुलाई 17 -- सैदपुर। नगर के मेन रोड स्थित शंकराय हाल में बुधवार को आरएसएस की ओर से गुरु पूजन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में लगभग सैकड़ों विचार परिवार के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विचार परिवार के सदस्यों ने भगवा ध्वज को गुरु मानकर उसके समक्ष अपनी श्रद्धा व्यक्त की और समर्पण राशि अर्पित की। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भगवा ध्वज लगा कर की गई। उसके बाद राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सह प्रान्त प्रचारक अनिल ने कहा की गुरु पूर्णिमा केवल संघ का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा का भी प्रमुख पर्व है। कहा कि भारतीय संस्कृत में गुरु का स्थान अत्यंत पूजनीय और केंद्रीय रहा है। गुरु शिष्य परंपरा इस भूमि की ज्ञान और आध्यात्मिक विरासत का आधार स्तंभ है। जहां गुरु को ज्ञान का प्रदाता मार्गदर्शन...