मैनपुरी, जुलाई 8 -- नगरपालिका के सभागार में गुरू पूर्णिमा व कांवड़ यात्रा को लेकर सफाई नायकों की बैठक चेयरमैन संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंगलवार को बैठक में ईओ बुद्धि प्रकाश ने सफाईनायकों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में समय से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। ईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कूड़े का उठान समय से नहीं किया गया तो संबंधित सफाई नायक इसके जिम्मेदार होंगे। बताया कि शहर में गुरू पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी व कांवड़ यात्री भी रवाना होंगे। सभी मंदिरों के आसपास सफाई अभियान चलाकर चूने का छिड़काव कराया जाए। इसके अलावा कांवड़ यात्रा वाले मार्ग को भी साफ सुथरा रखा जाए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सफाई नायक अपने क्षेत्रो में विशेष ध्यान रखें कि बरसात में जलभराव न होने पाए। इसके लिए ना...