प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के सानिध्य में अलोपीबाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन दस जुलाई से लेकर सात सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें सदस्य के साथ कई संत-महात्मा पूर्णिमा महोत्सव के अगले दिन 11 जुलाई से चातुर्मास्य व्रत महोत्सव शुरू करेंगे। लेकिन इसके पहले पांच जुलाई से आश्रम में कई आयोजन प्रारंभ होंगे। व्यवस्थापक ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि शनिवार को सुबह नौ बजे गुरु पादुका पूजन होगा और दोपहर 12.30 बजे से रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। नौ जुलाई को भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...