देवघर, जुलाई 10 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव पारंपरिक ढंग से मनाया गया। मौके पर महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा और वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह ने दीप प्रज्वलितऔर पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम में भैया बहनों ने गुरु के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत,संभाषण, जीवनी ,सामूहिक गीत एवं भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रिया कुमारी ,प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, काव्य सिंह ,लक्ष्मी भारती,सिमरन मुख्य प्रतिभागी रहे। सोनम कुमारी ने कहा कि अनादिकाल से गुरुओं की वंदना की परंपरा चली आ रही है और गुरुओं का सम्मान प्राचीन काल से ही होता आ रहा है । गुरुओं ने कई ऐतिहासिक , आध्...