बरेली, जुलाई 10 -- फोटो 01- शिवपुरी के गुरगांवा के संत सेवा आश्रम में गुरू पूजन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह 02- शिवपुरी के गुरगांवा के संत सेवा आश्रम में गुरू पूजन कार्यक्रम में हुए भंडारा में शामिल संत 03- भमोरा में बाबा अमृतदास खाकी का आर्शीवाद लेते विधायक डा राघवेंद्र शर्मा 04- आंवला में गुरू पूर्णिमा पर गायत्री शक्ति पीठ पर यज्ञ किया गया Ñ आंवला/शिवपुरी। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। जिनमें गुरु की महिमा का बखान किया गया। संत सेवा आश्रम गुरगांवा में गुरु पूर्णिमा पर गुरु महोत्सव हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री ने गुरु की चरण पादुका का पूजन कर प्रणाम किया। गुरगांवा के संत सेवा आश्रम पर पिछले दस दिनों से श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन चल रहा है। जिसमें अयोध्...