जामताड़ा, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा पर हनुमान मंदिर के पुजारी, ताइक्वांडो प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित - भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने धर्मगुरु एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित जामताड़ा, प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा नेत्री सह महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु स्वरूप हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित संजय पांडेय का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने खेल के क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले गुरु को भी सम्मानित किया। वही उनके उन शिष्यों को भी सम्मानित करने का काम किया जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में पदक जीता है। इन सभी को...