गाजीपुर, जुलाई 9 -- जखनिया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ परिसर के अंदर बाहर साफ-सफाई के अलावा पूरे परिसर को सजाया गया है। जहां पर अपने गुरु का दर्शन पूजन करने के लिए क्षेत्र के अलावा मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित प्रदेश से भी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यती का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे। सिद्ध पीठ में एक दिन पूर्व से ही महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के कुछ शिष्य परिवार सहित पहुंचकर मां भगवती का दर्शन पूजन कर अपने को धन्य हो रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दर्जनों सफाई कर्मियों ने परिसर की साफ-सफाई की जा रही है। पूरा परिसर को फूल माला व भगवा ध्वज से सजा दिया गया है। कार्यक्रम में दसों हजार से ज्यादा शिष्यों को आने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन के लिए भी पूरी व्यवस्था कर दी गई है। कोतवाल प्र...