उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। जिले में गुरु पूर्णिमा पर आधा दर्जन गंगा तटों पर गुरुवार सुबह हजारों श्रृद्धालुओं ने पहुंच कर स्नान के बाद ध्यान, पूजा पाठ किया। गंगा पुत्रों को दान किया। परिवार के साथ पहुंच कर घाटों पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनी। गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने गंगाघाट, बक्सर, डौडियाखेड़ा, कोलुहागाड़ा, परियर व नानामऊ घाटों पर अस्थाई चौकियां बनाकर सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया। उधर, घाटों को पहुंचने वाले मार्गों पर वाहनों के खड़े हो जाने से जाम की नौबत बनी रही। घाटों पर सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का आना जाना रहा। स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। भक्तों ने गंगा में डूबी लगा की मां की आराधना बारा सगवर। बक्सर स्थित मां चण्डिका देवी दरबार में गुरु पूर्णिमा पर दूर-दूर से आए हजारों भक्तों ने गंगा में आस्...