मुरादाबाद, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा का पर्व सुरजन नगर में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरुवार को इस अवसर पर पुलिस चौकी के पास स्थित पवन पुत्र हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हवन पूजन एवं कथा का आयोजन किया। मंदिर के महंत वेद प्रकाश चौहान ने हवन एवं पूजन किया, तदोपरांत यहां उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं के समक्ष धार्मिक कथाओं का वर्णन किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सामूहिक रूप से आरती की गई तथा सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...