कोडरमा, जुलाई 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर अड्डी बांग्ला रोड में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीसरे भव्य कीर्तन समारोह का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। श्री सालासर भक्त समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस आयोजन के यजमान नवनीत ओझा थे। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया।। वहीं संगीतमय प्रस्तुति की जिम्मेदारी विशाल एंड पार्टी ने निभाई। इस मौके पर पंडित अर्चना रामप्रवेश पांडेय ने विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न कराया। कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम कुमार कोडरमा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद भजनों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमे राजेश वर्मा बजरंगबली तेरा ही सहारा है....,सत्येंद्र सिन्हा द्वारा मंगल ...