भागलपुर, जुलाई 11 -- शिर्डी साईंनाथ दरबार, नवगछिया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और समर्पण से ओतप्रोत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने गुरु चरण पादुका के पूजन, सत्संग और भजन में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ लिया। प्रवचनकर्ता लड्डू बाबा ने कहा, मानव जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। गुरु के मार्गदर्शन से ही अज्ञान का नाश होता है और ईश्वर के साक्षात्कार की राह प्रशस्त होती है। सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा, गुरु वही हैं जिनके वचन से हृदय शांत हो। कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने नवनिर्मित मंदिर में साईं की प्रतिमा स्थापना के लिए जनसहयोग की अपील की। कार्यक्रम के अंत में संध्या बेला में भव्य महाआरती का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्...