पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय मंझेली हाट में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के बैनर तले भारत माता, सरस्वती माता और महर्षि वेदव्यास जी की आराधना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि से हुई। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने गुरु परंपरा की महत्ता और शिक्षा में भारतीय मूल्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत के गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख आचार्य शिव मुनि यादव, सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारी व भारतीय शिक्षण मंडल जिला अध्यक्ष मुकेश नंदन मधुकर, जिला मंत्री राजेश कुमार सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक संजय सिंह, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के लोकपाल डॉ. रामनरेश भक्ति, समाजसेवी चंद्रशेखर साह, बालकृष्ण सिंह, अरविंद कुमार यादव...