भागलपुर, जुलाई 11 -- प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग प्रवचन और भंडारे का आयोजन हुआ। खासकर महर्षि मेहीं योगाश्रम मुरली पहाड़ी बाराहाट पर सर्वप्रथम सत्संग प्रेमियों ने गुरु महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित की। जबकि पहाड़ी के संरक्षक सतानंद उर्फ मिश्री बाबा ने गुरु वेद व्यास के जन्म दिवस पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। पूर्व शिक्षक माणिलाल मंडल, विधायक ललन पासवान आदि ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान संभव ही नहीं है। अतः गुरु महान हैं। विधायक ने आश्रम के लिए जल्द सीढ़ी निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...