भभुआ, जुलाई 10 -- भभुआ/भगवानपुर। गुरु पूर्णिमा पर भभुआ के प्लस टू स्कूल परिसर व भगवानपुर के चतुर्भुजी नाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बौद्धिक कार्यक्रम, ध्वज पूजन और गुप्त दान देने का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए और पुराने स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से संघ की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धि और इसके गठन के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शोभित अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, दीपक चौरसिया, शिव शंकर गुप्ता, अमित सेठ, रामेश्वर तिवारी, बनारसी अग्रवाल, रामेश्वर श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, सिंघल सिंह, राजनाथ कश्यप सहित कई लोग मौजूद थे। एससी-एसटी के तहत 5 लोगों पर मुकदमा...