देवघर, जुलाई 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित श्री लीलानंद (पागल बाबा) उच्च विद्यापीठ जसीडीह में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन कर गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन किया गया। मौके पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य अजय पोद्दार ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश से शिष्य के ...